गिरडीह, नवम्बर 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। साइबर अपराध के क्षेत्र में बुधवार को गिरिडीह साइबर पुलिस को फिर बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस ने खंडोली पर्यटनस्थल के आसपास छापा मारकर पांच साइबर अपराधियों को पकड़ लिया है। साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल सहित कई अन्य सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस सिलसिले में गिरिडीह साइबर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। गिरिडीह साइबर पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले बताए गए हैं। जानकारी मिली है कि खंडोली पर्यटन स्थल की आड़ में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा था। साइबर पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। साइबर पुलिस द्वा...