गिरडीह, दिसम्बर 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने चार दिनों से लापता 55 वर्षीय मो सजुम का सड़ा-गला हुआ शव रविवार को एक कुआं से बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र कर्णपुरा पंचायत के खुटाबांध गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि मो सजुम मानसिक रूप से कमजोर था। वह 27 नवंबर को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। तब परिजन बेंगाबाद थाना में आवेदन उसकी गुमशुदगी होने का आवेदन देकर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी। इस बीच गांव से कुछ दूर आम बगान में स्थित कुआं में गेंद खेल रहे बच्चों ने तैरता हुआ उसका शव देखा। हल्ला होने पर गांव के लोग जमा हो गए। फिर लोगों ने कुआं से उसका शव बाहर निकाला और पुलिस क...