गिरडीह, जुलाई 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर दामोदरडीह के पास एक लाइन होटल के पास मंगलवार देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नवडीह ओपी के जंगरीडीह गांव निवासी छोटु तुरी(47) व उनके पुत्र राजन तुरी(22) और लीलो उर्फ नीलकंठ तुरी (46) शामिल हैं। जबकि मृतक लीलो तुरी की पत्नी संगीता देवी और सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने तीनों शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक लक्ष्मण यादव को हिरासत में ले लिया है। चालक जमुआ थाना के चितरडीह गांव का रहने वाला है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिप सदस्य मुनिया देवी गिरिडी...