गिरडीह, मई 16 -- बेंगाबाद: करमजोरा में तीन क्रशरों का अवैध संचालन बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा में तीन क्रशर अनाधिकृत रूप से संचालन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बिना कागजात के क्रशर का संचालन किए जाने से जिला खनन विभाग को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। विभाग इस बात से वाकिफ है लेकिन अनभिज्ञता जाहिर कर मामले की जांच करने की बात कह पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच होने पर तीनों क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। प्रदूषण विभाग के बिना सहमति पत्र के ही चलाए जा रहे हैं क्रशर करमजोरा मोड़ पर तीनों क्रशरों के प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का संचालन सहमति पत्र की अवधि लगभग छह माह पहले समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके बेधड़क क्रशर का संचालन किया जा रहा है और बिना चालान की ही गिट्टी-स्टोन का परिवहन ...