गिरडीह, नवम्बर 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सहित अलग-अलग तीन जगहों पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी पेय जलापूर्ति योजना धूल फांक रही है। इसमें बेंगाबाद के अलावा मोतीलेदा और लुप्पी की पेयजलापूर्ति योजना शामिल है। बेंगाबाद की जलापूर्ति योजना महीनों से बंद पड़ी हुई है। पिछले कई माह से उपभोक्ताओं को नियमित सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है। बीच-बीच मे पेय जलापूर्ति के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जाती है। सप्लाई का पानी बंद रहने से बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बरकरार बनी हुई है। पानी सप्लाई नहीं मिलने से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। विशेषकर बेंगाबाद के लोग जबर्दस्त रूप से प्रभावित हुए हैं। विभाग की लचर व्यवस्था से करोड़ों रूपये की लागत से बनी योजना से उपभोक्ताओं का मोह भंग होने लगा है। लोगों ने यहां तक कह डाला कि झारखं...