छपरा, अक्टूबर 10 -- मकेर, एसं। मकेर थाना क्षेत्र के नंदन कैतुका गांव निवासी फैयाज आलम (30 वर्ष) की मौत गुरुवार को बेंगलुरू में काम के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरने से हो गई। वह महमूद आलम का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, फैयाज छह माह पूर्व गांव के अन्य युवकों के साथ रोजगार की तलाश में बेंगलुरू गया था, जहां वह ठेके पर प्लंबिंग का कार्य करता था। गुरुवार को काम करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह इमारत से नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल फैयाज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बूढ़े पिता महमूद आलम और माँ तस्लीमन खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। अविवाहित फैयाज दो भाइयों में छोटा और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...