कटिहार, दिसम्बर 17 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि प्रखंड के एकसल्ला पंचायत अंतर्गत नोरोल गांव के मजदूर की बेंगलुरू में बहुमंजिला इमारत की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक मजदूर के घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक नोरोल गांव निवासी राजू शर्मा (30) मजदूरी करने के लिए घर से एक महीना पहले बेंगलुरू गया था। सोमवार की रात बिल्डिंग से अचानक गिरने की सूचना घर वालों को मिली। मृतक की पत्नी माला कुमारी ने रोते हुए कहा कि अब परिवार का भरण पोषण कौन करेगा। एक महीना पहले ही काम करने के लिए बेंगलुरू गए थे। माता-पिता व छोटे बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...