नई दिल्ली, जून 5 -- भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह कभी भी रोड शो के समर्थक नहीं रहे हैं। हेड कोच ने कहा कि अगर हम रोड शो के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा (सम्मान समारोह) नहीं करना चाहिए था। कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से 'जिम्मेदार नागरिक' बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया। भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं रहा हूं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है। मैं जब खेल रहा था, तब भी मुझे इस बात पर यकीन था।...