पटना, नवम्बर 27 -- सीएम प्रतिज्ञा योजना के तहत 17 मेधावी युवतियों का चयन देश की नामचीन कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा किया गया है। ये बेटियां बुधवार को रेल मार्ग से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गयीं। छात्राओं को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित हुसूर मोबाइल निर्माण केंद्र में कार्य करने का अवसर मिलेगा। यहां टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और एपल द्वारा संयुक्त रूप से उत्पादन किया जाता है। श्रम संसाधन विभाग के अधीन संचालित बिहार कौशल विकास मिशन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्राओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार Rs.4 हजार से 6 हजार तक मासिक स्टाइपेंड एवं Rs.5 हजार प्रतिमाह भरण-पोषण राशि राज्य सरकर की ओर से प्रदान की जाएगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से भी छात्राओं को कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी द्वारा प्रतिमाह Rs.13485 की टॉप-अप राशि दी जाएगी। स...