नई दिल्ली, जून 4 -- आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि स्टेडियम की क्षमता 35 हजार है, लेकिन लोगों की संख्या 2 से 3 लाख तक पहुंच गई थी। उन्होंने मृतक परिवारों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। बेंगलुरु हादसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।मृतक परिवारों को 10 लाख, घायलों का मुफ्त इलाज कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। मरने वालों के परिवार के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार ने मृतक परिवारों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के मुफ्त इल...