नई दिल्ली, जून 4 -- आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि स्टेडियम की क्षमता 35 हजार है, लेकिन लोगों की संख्या 2 से 3 लाख तक पहुंच गई थी। बेंगलुरु हादसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र ने दावा किया कि भगदड़ से 11 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस दुखद घटना को लेकर पीएम मोदी का बयान आया है। उन्होंने घटना पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा, "यह दुखद समय है, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थ...