नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- बेंगलुरु बड़ा और भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां की बिजी और चकाचौंध वाली लाइफ से ऊब चुके लोग अक्सर घूमने के लिए कोई सुकून भरी जगह तलाशते हैं। बेंगलुरु से निकलकर लोग घूमने के लिए मनाली-शिमला जाते हैं और कई लोग बेंगलुरु की लाइफ का मजा लेने जाते हैं। अगर आप भी बेंगलुरु घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे कुछ ही दूरी पर बसी स्वर्ग सी सुंदर जगह को देखना न भूलें। इस जगह को देखकर आप थाईलैंड, बाली और वियतनाम जैसी जगहों को भी भूल जाएंगे।कौन सी जगह बेंगलुरु से 4 घंटे की ड्राइव की दूरी पर है होगेनक्कल वॉटरफॉल। तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में स्थित इस वॉटरफॉल की खूबसूरती ऐसी है कि इसे भारत का नाइगरा भी कहते हैं। तमिलनाडु का धर्मपुरी जिला सबसे पहला शहर है, जो इस राज्य में आजादी के बाद बना। होगेनक्कल वॉटरफॉल के अलावा यहां पर हरिय...