समस्तीपुर, अगस्त 30 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव मे युवक का लाश पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। हजारों की संख्या मे ग्रामीणो की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 13 निवासी शिव नारायण दास का पुत्र (37) सकल दास बेंगलुरु में बतौर राजमिस्त्री का काम करता था। इसी क्रम मे वह सात मंजिला इमारत का निर्माण कर रहा था। जहां सात मंजिला इमारात से वह गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बेंगलुरु मे ही शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को शुक्रवार की शाम गांव लाया गया। मुखिया विनय कुमार उर्फ जयराम शर्मा और विधायक राजेश कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिससे परिवार का भरण पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...