नई दिल्ली, जून 5 -- भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गुरुवार को मुंबई पहुंचे। बेंगलुरु की टीम ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती, जिसके बाद बेंगलुरु में आईपीएल खिताब समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, हालांकि ये इवेंट त्रासदी में धुंधला हो गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया। जब खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए प्रशंसक भारी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए और वहां मची भगदड़ के कारण 11 लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों का सम्मान समारोह स्टेडियम के भीतर जारी रहा, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट की काफी किरकि...