बरेली, जुलाई 2 -- बेंगलुरु से बरेली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्ची के बेहोश होने पर क्रूमेंबर्स ने पायलट को फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग करने के लिए कहा। उसी वक्त प्लेन में सवार पीलीभीत के एक डॉक्टर ने बच्ची को प्राथमिक इलाज देकर उसकी जान बचाई। बेंगलूरू-बरेली फ्लाइट में मंगलवार को बीपीसीएल बरेली में कार्यरत एक परिवार सफर कर रहा था। महिला के साथ दो साल की बच्ची थी। फ्लाइट (6ई941) ने बेंगलुरु से सुबह 11:40 बजे बरेली को उड़ान भरी। टेक ऑफ होने के करीब एक घंटे बाद सीट नंबर -10 एफ पर सवार महिला यात्री बच्ची को गोद में लेकर 'हेल्प मी, हेल्प मी' कहकर चिल्लाने लगी। बच्ची लंबी-लंबी सांसें ले रही थी। शरीर नीला पड़ने लगा। क्रू मेंबर ने बच्ची की हालात बिगड़ते देखकर फ्लाइट की आपात लैंडिंग के संबंध में उच्च अधिकारियों ...