पीलीभीत, जुलाई 8 -- प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सात जुलाई को थाना जहानाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान परेवावैश्य गांव में स्थित टेढ़ी पुलिया पर एक बाइक सवार युवक को रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम वासिद खां पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम चक कटड्या इस्लाम थाना जहानाबाद बताया। उसके पास मिली बाइक को ई चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम किरन ई पुत्र इरन्ना निवासी चिककठिम्मा गोलाहल्ली केम्बलीगनाहल्ली बेंगलुरु कर्नाटका आया। मोटरसाईकिल का नंबर भी बेंगलुरु का होने के कारण पकड़े गये व्यक्ति से थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बेंगलुरु में सलमान उर्फ तबरेज के पास काम करता था। उसके कुछ रुपये तबरेज उर्फ सलमान के पास आ रहे थे। रुपये न देने के कारण उसने सलमान के घर पर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया और 27 जून को...