मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुपना गांव के एक प्रवासी मजदूर की सफर के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी हरेंद्र सहनी का 30 वर्षीय पुत्र अवधेश सहनी बेंगलुरु में मजदूरी करता था। रविवार शाम घर लौटने के लिए उसने बेंगलुरु से ट्रेन पकड़ी। ट्रेन के सतना स्टेशन पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। टीटी ने तत्काल उसे सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अवधेश अपने पीछे दो बेटा और दो बेटी को छोड़ गया है। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण सोमवार सुबह सतना पहुंचे और शव को लेकर देर रात लगभग 11 बजे गांव पहुंचे। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। अवधेश की असामयिक मौत से पूरा गांव शोक में है। उसके घर पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने परिजनों का ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ...