मुजफ्फरपुर, मई 17 -- देवरियाकोठी। बेंगलुरु के रामनगर जिला स्थित आरवली से अपहृत सुभाष चौधरी के छह साल के पुत्र रंजीत कुमार को बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। वहीं, आरोपित देवरिया थाने के धरफरी निवासी नागेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर सुभाष चौधरी ने बुधवार को आरवली थाना में केस दर्ज कराया था। उसके बाद आरवली थाने के सब इंस्पेक्टर अयुब पासा सहित दो पुलिसकर्मी देवरिया थाने धरफरी पहुंचकर बच्चे को बरामद कर लिया। पूछताछ में नागेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि बच्चा बेंगलुरु से मेरे साथ धरफरी आ गया था। नागेंद्र आरवली में रहकर मजदूरी करता है। इस मौके पर देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...