नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल कर बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 2024 की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग की गई है। याचिका अधिवक्ता रोहित पाण्डे ने दायर की है और उन्होंने SIT का नेतृत्व किसी पूर्व न्यायाधीश द्वारा किए जाने का अनुरोध किया है। याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि कोर्ट के निर्देशों एवं स्वतंत्र ऑडिट के पूरा होने तक मतदाता सूची के किसी भी प्रकार के आगे के संशोधन या फाइनलाइजेशन पर रोक लगाई जाए। याचिका में जिन मुख्य मांगों को रखा गया है उनमें निर्वाचन आयोग को बाध्यकारी दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश भी शामिल है ताकि मतदाता सूचियों की तैयारी, रखरखाव और प्रकाशन में पारदर्शिता, जवाबदेही और अखंडता सुनिश्चित की ...