नई दिल्ली, अगस्त 27 -- मुंबई की मशहूर आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नया अड्डा बेंगलुरु का इलेक्ट्रॉनिक सिटी होगा। कंपनी ने 360 बिनेस पार्क में लगभग 14 लाख वर्गफीट का दफ्तर किराए पर लिया है। यह सौदा पिछले कुछ वर्षों में शहर के सबसे बड़े लीज डील्स में से एक माना जा रहा है। यह दफ्तर 'टॉवर 5A' और 'टॉवर 5B' में होगा।सौदे की शर्तें द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक यह समझौता कुल 15 साल के लिए हुआ है। पहले चरण की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होगी, जिसमें ग्राउंड-प्लस-7 मंजिलें शामिल होंगी। दूसरे फेज की शुरुआत 1 अगस्त 2026 से होगी, जो 8वीं से तेरहवीं मंजिल तक फैला होगा।हर महीने करीब Rs.9.3 करोड़ का किराया कंपनी इस पूरे स्पेस के लिए हर महीने करीब Rs.9.3 करोड़ किराया देगी, यानी Rs.66.5 प्रति वर्गफीट के हिसाब से। इसके अलावा TCS ने Rs.112 ...