गुमला, दिसम्बर 4 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर थाना क्षेत्र के जाहूप कोकोटोली निवासी 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर सुबोध उरांव की बुधवार शाम बेंगलुरु में कार्य के दौरान मौत हो गई। स्टार हाउस कंपनी में मजदूरी कर परिवार का सहारा बने सुबोध के अचानक निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सुबोध ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के भाई और पत्नी सुनीता देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि उप प्रमुख चंदन सिंह से मुलाकात कर शव को गुमला लाने में मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने बताया कि बिना प्रशासनिक सहयोग के वे शव को वापस लाने में असमर्थ हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए उप प्रमुख चंदन सिंह ने तुरंत बीडीओ सुलेमान मुंडरी को घटना से अवगत कराया और आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया। बीडीओ ने परिजनों को...