नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बेंगलुरु के चन्नासंद्रा सर्कल वाली सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 27 सितंबर को ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी की ओर से रोड का पैचवर्क कराया गया था। अब दावा किया जा रहा है कि मरम्मत के मात्र 48 घंटों में ही पैचवर्क बिखर गया। स्थानीय लोग बदहाल सड़क का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें पैच्ड सतह का धंसना और पानी का जमाव दिखाई दे रहा है। एक शख्स ने लिखा कि वीडियो में दिख रहा पानी गंदा है, जो ड्रेनेज लीक का सबूत है। इसे वर्षों से अनदेखा किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- केवल उनसे तेल खरीदें जिन्हें आप पसंद करते हैं? ऐसा नहीं होगा; पूर्व सेना प्रमुख वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह पैचवर्क एक बरसात भी नहीं झेल पाया। क्या आपकी इंजीनियरिंग और ठेकेदार इतने अयोग्य हैं?' इस पोस्ट में जीबीए, जीबीए ची...