नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- देश के प्रमुख IT हब, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम नकदी वैन को रोका और करीब 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह शहर में संभवत: इस तरह की पहली घटना है। जानकारी के मुताबिक जे.पी. नगर में स्थित बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही वैन से लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि भारत सरकार की स्टिकर लगी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आए और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की बात कहते हुए बड़ी मात्रा में कैश ले जा रहे वाहन को रोक लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद संदिग्धों ने नकदी लेकर वैन के कर्मचारियों को जबरन...