नई दिल्ली, जून 16 -- बेंगलुरु में एक रैपिडो बाइक टैक्सी के चालक ने महिला यात्री द्वारा कथित तेज रफ्तार का विरोध करने पर उसे थप्पड़ जड़ दिए। घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार को उस समय घटी जब महिला रैपिडो बाइक टैक्सी से जयानगर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। चालक द्वारा तेज रफ्तार व गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर महिला ने विरोध किया और वह बीच रास्ते में ही बाइक से उतर गई। इस दौरान महिला द्वारा किराया देने से मना करने की बात भी सामने आ रही है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चालक इतनी तेजी से महिला को मारता हुआ दिख रहा है जिससे महिला जमीन पर गिर गई। हालांकि 'हिन्दुस्ता...