खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेंगलुरु में खगड़िया की मजदूर की गत मई को मौत के बाद बुधवार को मृतक का शव उसके पैतृक गांव गौड़ाशक्ति पंचायत के वार्ड संख्या 12 पहुंचा। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति वार्ड संख्या 12 के रहने वाले गाढ़ो राम के पुत्र अनिल कुमार बताया जा रहा है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बेंगलुरू में चार माह पहले काम करने के लिए गया हुआ था। इधर के मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पाईपलाइन का काम करता था। वह गत 10 मई को काम कर वापस अपने डेरा गया हुआ था। इसी दौरान कंपनी का सुपरवाइजर पहुंचा और उसे सामानों के देखभाल के लिए दो लोग को साइड पर जाने को कहा। परिजनों ने बताया कि अपने सुपरवाइजर के कहने पर साइड पर गया और उसे व उनके एक अन्य सहयोगी को खाने के लिए दिया गया। खाना खाकर वह सो गया। इसके बाद दोनों की मौत हो ग...