नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- बेंगलुरु के रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें उसने एक ऑटो ड्राइवर के साथ हुई चौंकाने वाली बातचीत का दावा किया है। युवक के साथ बातचीत में ऑटोरिक्शा चालक ने दावा किया है कि उसके पास 4-5 करोड़ के दो घर हैं, जिससे वह किराए से लगभग 2-3 लाख रुपये प्रति माह कमाता है और एक एआई स्टार्टअप में निवेश करता है। आकाश आनंदानी ने एक्स पर पोस्ट किया, "बेंगलुरु काफी क्रेजी है, ऑटो वाले भैया ने कहा कि उसके पास 4-5 करोड़ के दो घर हैं, दोनों किराए पर हैं, वह लगभग 2-3 लाख प्रति माह कमाता है, और एक एआई आधारित स्टार्टअप में स्टार्टअप संस्थापक/निवेशक है।'' आकाश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं। आनंदानी ने आगे बताया कि ड्राइवर ने उन्हें बताया, "यह पहला काम था जिससे ...