नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को बेंगलुरु में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पंजाब को वैश्विक निवेश का एक प्रमुख केंद्र बताते हुए निवेशकों को आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य की अपार क्षमताओं, शांतिपूर्ण माहौल और मजबूत बुनियादी ढांचे पर जोर दिया, जो उद्योगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब, देश के तेजी से उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में निवेशकों के लिए अनगिनत अवसर प्रदान करेगा, जिससे उद्यमी बड़े स्तर पर लाभ कमा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में भाईचारा, शांति और सद्भाव का माहौल है, जो राज्य के समग्र विकास और समृद्धि की मजबूत नींव है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जोर देकर कहा कि बिजली आर्थिक विकास का मुख्य इंजन है और पंजाब सरकार इस...