बेंगलुरु, दिसम्बर 2 -- Karnataka Political Row: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के आवास पर आज (मंगलवार, 02 दिसंबर) को सुबह नाश्ता करने के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे थे। इससे पहले शनिवार को शिवकुमार सीएम के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री को ब्रेकफास्ट में उन्हें उनका पंसदीदा व्यंजन 'नटी कोली सारू' (देशी चिकन करी) और इडली परोसा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि नाश्ते की मेज पर 'नटी कोली सारू' और इडली के साथ ही 'नटी कोली' फ्राई, वड़ा, पोंगल सहित कई व्यंजन थे। राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच दोनों नेताओं ने कुछ दिन पूर्व भी साथ में नाश्ता किया था। मंगलवार को सिद्धारमैया सदाशिवनगर स्थित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पहुंचे, जहां शिवकुमार और उनके भाई डी. के. सुरेश ने उनका...