नई दिल्ली, जनवरी 2 -- बेंगलुरु में हाईवे पर चार तेंदुओं की मौत के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मादा तेंदुआ और उसके तीन अजन्मे शावकों की बसवनतारा जंगल इलाके में मौत की वजह, इलाके में हो रही अवैध रॉक ब्लास्टिंग थी। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने गुरुवार को इस मामले में व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले बेंगलुरु सिटी डिवीजन के कग्गलीपुरा रेंज में फॉरेस्ट ऑफिसर्स को रूटीन गश्त के दौरान एक तेंदुए का शव मिला। वहीं बाद में पता चला कि मादा तेंदुआ के गर्भ में तीन अन्य शावक भी थे। इसके बाद आस-पास के खदानों से यहां रहने वाले जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र के वन मंत्री खंड्रे ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक बयान में कहा, "कग्गलीपुरा रेंज के बसवनतारा जंगल इलाके में गश्त के दौरान, 27 दिसंबर...