नई दिल्ली, जून 5 -- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना को लेकर पुलिस स्टेशन में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), DNA एंटरटेनमेंट (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी), कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की प्रशासकीय समिति और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीएल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स टीम को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल में पहली खिताबी जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विक्ट्री परेड आयोजित की गई थी।भगदड़ में 11 की मौत भव्य जश्न को प्रत्यक्ष देखने के लिए बड़ी संख्या में आरसीबी फैंस ने स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और भगदड़ मच गई। इस घटना में 1...