नई दिल्ली, जून 5 -- बेंगलुरु में हुई भगदड़ के मामले में अब कर्नाटक सरकार सख्त हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तमाम अधिकारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए इन अधिकारियों में शहर पुलिस कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। इतना ही नहीं सीएम ने इस भगदड़ की जांच के लिए आयोग के गठन की भी घोषणा की। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।" 11 लोगों की जान लेने वाली इस घटना की जांच के लिए सीएम सिद्धारमैय...