नई दिल्ली, जून 9 -- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडिमय के बाहर मची भगदड़ और 11 लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस आला कमान सख्त नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस हाई कमान ने सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया है। मंगलवार को दोनों राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। डीके शिवकुमार पहले से ही दिल्ली में हैं। न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह सीएम सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने भगदड़ और मौतों को लेकर दुख जताते हुए कहा था कि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस आयोजन का सरकार से कोई संबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि क्रिकेड स्टेडियम से उनका कोई संबध नहीं है। बेंगलुरु पुलिस के पूर्व कमिश्नर बी दयानंद को बलि का बकरा बनाने को आरोपों प...