बेंगलुरु, जून 8 -- आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज करने वाली आरसीबी टीम का बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था। स्टेडियम के बाहर हुजूम इतना पहुंच गया कि भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई। 56 से अधिक लोग घायल भी हुए। इस घटना को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ऐक्शन ले चुकी है। अब उनका मामले में अजीबो-गरीब बयान आया है। सिद्धारमैया का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी शाम 5 बजकर 45 मिनट पर मिली। यह बयान इसलिए भी हैरान करने वाला है, क्योंकि इससे दो घंटे पहले 3:50 मिनट तक अस्पतालों में मौतें दर्ज हो चुकी थी। उनके इस बयान ने राज्य में नया राजनीतिक बवाल पैदा कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को दावा किया कि उन्हें 4 जून की शाम 5:45 बजे ही इस घटना की जानकारी मिली, जबकि अस्पताल म...