बेंगलुरु, जून 6 -- Bengaluru stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरसीबी के मार्केटिंग ऑफिसर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। RCB के मार्केटिंग चीफ निखिल सोसाले के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के समय निखिल सोसाले मुंबई जाने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को अगले आदेश...