बेंगलुरु, जून 6 -- बेंगलुरु भगदड़ के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ऐक्शन में है। शुक्रवार को एमएलसी के गोविंदराज की तत्काल प्रभाव से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के पद से छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा, खुफिया विभाग के प्रमुख हेमंत निंबालकर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, गोविंदराज को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फैसला 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना से जुड़ा है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गोविंदराज ने बुधवार की सुबह भगदड़ से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री के घर पर एक अहम बैठक के दौरान गोविंदराज ने आरसीबी की जीत का जश्न मनाने की अनुमति देने पर जोर दिया था। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने तीन कार...