नई दिल्ली, जून 6 -- आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार तुरंत हरकत में आ गई। सरकार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद को सस्पेंड कर दिया। हालांकि कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर कई राजनीतिक दलों समेत इंटरनेट पर भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #IStandWithBDayanand के साथ टैग करके लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी समेत कई पार्टियो ने भी कर्नाटक सरका के इस फैसले का विरोध किया है। कर्नाटक सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पुलिसकर्मी भी काला बैंड बांधक ड्यूटी पर आए। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस कमिश्नर ने सरकार को सलाह दी थी कि जश्न का यह कार्यक्रम रविवार को रखा जाए...