नई दिल्ली, जनवरी 13 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी और ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) के अंतर्गत आने वाले पांच नगर निगमों के लंबित चुनाव 30 जून से पहले कराए जाएंगे। बेंगलुरु विकास के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने शहर के सभी पांचों नगर निगमों में कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक सरकार और राज्य चुनाव निकाय को 30 जून तक बेंगलुरु में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया था। पूर्ववर्ती बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अंतर्गत निर्वाचित निकाय का कार्यकाल 10 सितंबर, 2020 को समाप्त हो गया था। तब से सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक इसके दैनिक कार्यों का प्रबंधन कर रहा है। बेंगलुरु...