दरभंगा, मई 29 -- दरभंगा। दो दिनों के अंतराल पर गुरुवार को यात्रियों के लिए दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध रही। इससे कई दिनों से परेशान यात्रियों ने राहत की सांस ली। टिकट की कीमत आसमान छूने के बावजूद बड़ी संख्या में यात्रियों ने दोनों शहरों के बीच यात्रा की। अब अगले कुछ दिनों तक उन्हें दरभंगा और बेंगलुरु के बीच यात्रा करने के लिए इनडायरेक्ट फ्लाइट की सेवा लेनी होगी। दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में यात्रियों को पांच से 10 घंटे का समय लगेगा। बता दें कि विमान कंपनी की ओर से 30 मई से 10 जून तक दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा को स्थगित कर दिया गया है। इससे पूर्व 27 एवं 28 मई को भी सेवा रद्द कर दी गई थी। सीधी उड़ान सेवा स्थगित किए जाने को लेकर विमानन कंपनी के प्रतिनिधि कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर स्पाइसज...