नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- शहर की सड़कों पर गड्ढे को लेकर विभिन्न कंपनियों द्वारा सवाल उठाए जाने और उस पर हुई फजीहत के बाद कर्नाटक सरकार एक्शन मोड में आ गई है। खुद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि सभी गड्ढे एक सप्ताह के भीतर भरे जाने चाहिए। वहीं, इस समस्या पर लगातार आवाज उठाने वाली बायोकॉन कंपनी की प्रमुख ने सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को अल्टीमेटम सड़क सुधार के एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस बार हुई अधिक बारिश की वजह से गड्ढे भरने का काम धीमा पड़ा है। कहा कि शहर में कई जगहों पर व्हाइट टॉपिंग यानी मजबूत कंक्रीट की सड़कों का काम चल रहा है। ऐसी सड़कें 25-30 साल तक टिकती हैं, जिससे बार-बार गड्ढे नहीं बनते। राज्य सरकार ने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र ...