जमशेदपुर, अगस्त 6 -- बेंगलुरु-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 25 वर्षीय युवक की मंगलवार को मौत हो गई। ट्रेन ड्यूटी रेल कर्मचारियों और सुरक्षा जवानों ने टाटानगर स्टेशन पर यह सूचना दी थी। इससे ट्रेन आने के पूर्व रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को स्टेशन बुलाया लिया गया था। इधर, युवक के परिजनों ने आरपीएफ को बताया कि मृतक टायफाइड से पीड़ित था। परिजनों ने इलाज से संबंधित कागजात दिखाने के साथ शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया। इससे रेलकर्मियों ने जीआरपी को पत्र देकर ट्रेन से युवक का शव उतारने का अनुरोध किया है। देर रात तक जीआरपी में युवक की मौत और शव सुपुर्द करने की कार्रवाई जारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...