बेंगलुरु, नवम्बर 8 -- बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के परपन्ना अग्रहरा सेंट्रल जेल में कुख्यात कैदियों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन चला रहे हैं और टीवी देख रहे हैं। इन कैदियों में उमेश रेड्डी नाम का एक सीरियल रेपिस्ट और सीरियल किलर भी शामिल है। वीडियो सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, कैदियों को सुविधा देने का भी आरोप लग रहा है। एक वीडियो क्लिप में उमेश रेड्डी मोबाइल का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। उसके पास दो एंड्रॉयड और एक की-पैड वाला फोन है। उमेश रेड्डी 20 महिलाओं के रेप और 18 महिलाओं की हत्या के केस में सजा काट रहा है। उसने इन घटनाओं को 1996 से 2022 के बीच अंजाम दिया। उमेश के बैरक में टीवी भी नजर आ रही है। आरोप है कि उमेश को मिलने वाली सुविधाओं क...