बरेली, अप्रैल 15 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने अर्बन हॉट का टेंडर हो गया है। बेंगलुरु की कपंनी को बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी ने 30 साल के लिए ठेका दिया है। कंपनी हर साल 6.03 करोड़ रुपये बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी यानी नगर निगम को देगी। हर दो साल बाद अनुबंध रकम में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। विकास भवन के पास स्मार्ट सिटी परियोजना से अर्बन हार्ट एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर का निर्माण कराया गया था। इस प्रोजेक्ट को उद्योग विभाग की लगभग 46135 वर्ग मीटर जमीन पर करीब 157 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कराया गया। अब इसके संचालन के लिए कंपनी तय हो गई है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि वैग्माइन एंटरप्राइजेज कंपनी का टेंडर हुआ है। अर्बन हाट और हैंडीक्राफ्ट का संचालन...