मुंगेर, जून 5 -- धरहरा,एक संवाददाता। लड़ैयाटांड थानाक्षेत्र अंतर्गत न्यू पैसरा गांव निवासी गोरेलाल नैया 9 अप्रैल को गांव के ही रंजीत कोड़ा के साथ बेंगलुरु काम की तलाश में गए थे। लेकिन उसके बाद से वे लापता हैं। पत्नी नन्की देवी ने लड़ैयाटांड थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। नन्की देवी का कहना है कि रंजीत कोड़ा, जो गोरैया गांव के मखु कोड़ा का पुत्र है, गोरेलाल को बेंगलुरु टावर में नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। एक सप्ताह बाद रंजीत ने फोन पर जानकारी दी कि गोरेलाल रास्ते में ही छूट गया। नन्की देवी का कहना है कि लंबे समय तक संपर्क न होना और रंजीत का अस्पष्ट जवाब संदेह पैदा कर रहा है। उन्हें अपने पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की जाए और गोरेलाल का...