नई दिल्ली, जून 10 -- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को जो हुआ, वह क्रिकेट जगत के लिए एक बदनुमा दाग की तरह था। आईपीएल 2025 चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर जश्न मनाने का फैसला किया। इस दौरान बहुत ज्यादा भीड़ स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गई। जितने ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलनी थी, मिल गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह भयावह था। भगदड़ और दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। ऐसे में अब बेंगलुरु में नया और बड़ा स्टेडियम बनाने की मांग उठी है। बेंगलुरु के इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35 से 40 हजार के बीच है, जबकि अकेले शहर के लोगों की संख्या 1.5 करोड़ है। इसके अलावा स्टेडियम में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी नहीं है। जब ये स्टेडियम बना था ...