जमशेदपुर, मई 19 -- एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग के फाइनल राउंड में शनिवार को बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने ग्रुप ए में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बेंगलुरु ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) को 5-1 से हराया, जबकि ईस्ट बंगाल ने आरकेएम फुटबॉल अकादमी को 8-1 से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु के लिए थियम सांबय ने दो गोल दागे, जिससे आरएफवाईसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए शिशिर सरकार ने हैट्रिक लगाकर टीम को नॉकआउट में पहुंचा दिया। ग्रुप बी में, मुंबई सिटी एफसी ने एफसी गोवा को 5-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। दूसरी ओर, मोहन बागान सुपर जायंट्स ने श्रीनिधि डेकिन एफसी को 2-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की। अब 20 मई को एफसी गोवा और मोहन बागान के बीच मुकाबले से तय होगा कि मुंबई के साथ प्लेऑफ में कौ...