नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शहर में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी के सिलसिले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक 5.76 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैँ और शेष राशि का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सिंह ने कहा कि हमने 11 टीमें गठित की थीं और इस काम के लिए 200 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया था। पूछताछ 30 से अधिक लोगों से की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में वाहन प्रभारी, सीएमएस इन्फोसिस्टम्स के एक पूर्व कर्मचारी और गोविंदपुरा पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल है। घटना में अपराधियों का पता लगाने के लिए सभी दक्षिणी राज्यों और गोवा में छह टीमें भेजी गई थीं। तीन माह पहले साज...