पटना, जून 16 -- उपमुख्यमंत्री और बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि बेंगलुरु, पुणे, सूरत, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, लुधियाना, कोयम्बटूर एवं गुवाहाटी जैसे देश के 10 बड़े शहरों में बिहार फाउंडेशन के एकीकृत केंद्र खुलेंगे। इनकी स्थापना और संचालन पर दो वर्षों में 29.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सोमवार को जारी बयान में सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार के प्रयास एवं प्रवासी बिहारियों की सक्रिय भागीदारी से ओमान में बिहार फाउंडेशन का एक नया चैप्टर खोला जा रहा है। यह चैप्टर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करेगा। साथ ही, राज्य के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार फाउंडेशन के माध्यम से इन्फॉर्मेशन सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र बिहार की कला, स...