कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी के कुशल मार्ग निर्देशन में सोमवार को डायट परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित मेला का फीता काटने के बाद दीप जलाकर शुभारंभ किया। एक दिवसीय रोजगार मेले में कुल 23 कम्पारियों के जिम्मेदार जिले के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शिरकत किया। इस दौरान कुल 4039 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर विभिन्न कम्पनियों में अपना साक्षात्कार दिया। इस दौरान सभी कम्पनियों द्वारा रिकार्ड स्तर पर कुल 2001 अभ्यर्थियों का चयन किया। इसमें सता विकास इण्डिया ने 105, यजाकी इण्डिया लि. ने 51, टाटा मोटर्स ने 53, एसआईएस सिक्योरिटी ने 84, फुरकावा मिण्डा इलेक्ट्रिकल प्रा.लि. ने 84 अभ्यर्थियो...