भदोही, नवम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बृहद गौ संरक्षण केंद्र बैदाखास में शुक्रवार को पहुंचे डीएम शैलेश कुमार औचक निरीक्षण किए। गायों को चारा खिलाने के साथ ही गौ सेवा किए। गौ संरक्षण केंद्र निरीक्षण में व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम केंद्र में संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई उपलब्धता की जानकारी लिए। पशुओं के लिए उपलब्ध चारा, भूसा, चुनी-चोकर,पेयजल, साफ-सफाई तथा मृत पशुओं के शवाधान की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। आगामी ठंड के दृष्टिगत केंद्र में बोरा, तिरपाल और अन्य सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने को निर्देशित किए। डीएम स्वयं अपने हाथों से गायों को चारा खिलाए और गोवंश की सेवा करते हुए उन्हें दुलार भी किए। श्रमिकों द्वारा चुनी-चोकर मिलाने...