सिमडेगा, फरवरी 18 -- ठेठईटांगर। थाना क्षेत्र स्थित आसनबेड़ा जंगल में एक मानसिक रुप से विक्षिप्‍त युवती के साथ एक बृद्ध के द्वारा दुष्‍कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी 55 वर्षीय बृद्ध पुरन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि पीडि़त युवती जंगल में घुम रही थी। इसी बीच आरोपी पुरन मांझी ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। बताया गया कि हवस का शिकार आरोपी बृद्ध ने युवती के कपड़े भी फाड़ दिया था। घटना के बाद युवती अर्ध नग्‍न हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने मुखिया के माध्‍यम से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कांड संख्‍या 16/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी बृद्ध को गिरफ्तार कर लिया। इधर बताया गया कि आरोपी बृद्ध वन रक्षा समिति से भी जुड़ा हुआ है। घटना पुरे क्षेत्र में चर्च...